
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत मॉर्डन पब्लिक स्कूल बसना में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
मॉर्डन पब्लिक स्कूल, बसना में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर भगवान श्री गणेश एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन विभाग बसना के कुंदन पटेल एवं पीएम श्री सेजेस बसना के योगेश कुमार बढ़ाई उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार आचार्य की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे हरे वस्त्र पहनकर हरियाली के प्रतीक बने। बच्चों ने पेड़-पौधों से संबंधित स्लोगन, कविता एवं रोल प्ले के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। "एक आदमी, एक वृक्ष, सुनहरा हो भविष्य" की थीम पर भी पौधारोपण किया गया।
विद्यालय के मैदान में वृक्षारोपण करते हुए प्राचार्य श्री आचार्य जी ने संकल्प लिया कि जुलाई माह में प्रतिदिन चार पौधे लगाए जाएंगे, ताकि विद्यालय परिसर हरियाली से भर सके।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें नवीन कुमार साव शिक्षा विभाग, दीप सिंह चौहान वन विभाग एवं मॉर्डन पब्लिक स्कूल के गजेंद्र साहू, चिन्मय पाणीग्राही, पूर्णचंद्र प्रधान, जीनत खातून, जागृति भट्ट, अनुप्रिया साहू, ए. जी. वारालक्ष्मी, चंदना आचार्य एवं किरण पटेल प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संदेश रहा— "एक पेड़ मां के नाम, हर घर बने हरा आवाम।"