
बसना : कार ने मोटरसायकल को मारी ठोकर, मामला दर्ज
बसना थाना अंतर्गत NH53 रोड़ ग्राम रेमड़ा के पास एक कार ने मोटरसायकल को ठोकर मार दी, जिसके बाद एक व्यक्ति घायल हो गया तथा, मोटरसायकल क्षतिग्रस्त हो गया.
ग्राम रेमड़ा निवासी मानसिग यादव ने बताया कि 30 जून 2025 को वह अपनी बेटी एवं दामाद बस से जाने के लिए मोटरसायकल ड्रीम नियो क्र CG06GM1228 से छोड़ने गया था, जहाँ दोपहर करीबन 02:00 बजे वापस आने के लिए अपने मोटर सायकल को मोड़ रहा था तो तभी उसी समय रायपुर की ओर से आ रही होण्डई वेन्यु कार क्रमांक CG06GT7825 का चालक अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उन्हें ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मानसिग का दामाद मोटर सायकल सहित गिर गया और उसके सिर, चेहरा, कंधा एवं पैर के पास चोंट आया एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके बाद मानसिग अपने दामाद को ईलाज कराने हेतु प्राईवेट वाहन से सरकारी अस्पताल बसना लाया, जहाँ डांक्टर द्वारा प्रारंभिक ईलाज करने बाद रिफर करने से रायुपर जाया गया है.
वहीँ मामले की शिकायत पर पुलिस ने होण्डई वेन्यु कार क्रमांक CG06GT7825 के चालक पर अपराध धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.