news-details

महासमुंद : दो व्यक्ति को अवैध रूप से शराब एकत्रित करते पुलिस ने पकड़ा.

महासमुंद पुलिस ने 4 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर शीतली नाला शराब दुकान से दो व्यक्ति को अवैध रूप से शराब एकत्रित करते पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि शीतली नाला शराब दुकान से दो व्यक्ति 04-04 पौवा करके देशी प्लेन शराब निकाल रहे हैं, एवं एक प्लास्टिक बोरी में रख रहा है जिसे मोटर सायकल क्रमांक CG 04 CN 3975 में विक्रय हेतु महासमुंद से कोसरंगी की ओर परिवहन करने वाले है.

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताये स्थान बागबाहरा रोड बोरियाझर तरफ पहुंची तथा मुखबिर के बताये अनुसार एक मोटर सायकल जाते दिखा जिसे रोककर पुछताछ किया गया.

उक्त मोटर सायकल चालक ने अपना नाम टिकेश सारथी पिता मोहन सारर्थी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 नयापारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद बताया तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हर्षित साहू पिता मनोज साहू उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 नयापारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद का रहने वाला बताया.

पुलिस को दोनो संदेहियो के द्वारा मोटर सायकल के सीट के बीच में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी हुई 60 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येाक शीशी में 180 एमएल भरी कीमती 4800 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल हीरो ग्लैमर क्रमांक CG 04 CN 3975 कीमती 10000 रूपये, कुल जुमला कीमती 14800 रूपये को जप्त कर आरोपी हर्षित साहू व टिकेश सारथी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके गिरफ्तार किया.


अन्य सम्बंधित खबरें