
तेन्दूकोना : साप्ताहिक बाजार का ठेका लेकर वसुली करने वाले से मारपीट
तेन्दूकोना थाना अंतर्गत ग्राम भूरकोनी में साप्ताहिक बाजार का ठेका लेकर वसुली करने वाले एक व्यक्ति से दो लोगो ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
उदेराम ने बताया कि बुधवार को भूरकोनी साप्ताहिक बाजार लगता है, जहाँ 02 जुलाई 2025 को वह साप्ताहिक बाजार की वसुली कर शाम करीबन 06:00 बजे भूरकोनी के पुष्कर लाल ठाकुर के मुर्गा दुकान के पास खड़ा था, उसी समय ग्राम जगदल्ला के भुवन चक्रधारी पिता रामप्रसाद चक्रधारी, दुलेश चक्रधारी पिता रामप्रसाद चक्रधारी शराब भट्ठी की तरफ से आये और उदेराम को सिगरेट पिलाओ बोले.
इसपर उदेराम हेमराज ठाकुर के दुकान से 03 सिगरेट लिया और तीनो लोग सिगरेट पिये, इसी दौरान दोनो भाई भुवन और दुलेश घर बंटवारा जो उनके पिता द्वारा उदेराम को दिया गया है उसी बात को लेकर ताना मारने लगे.
इस बात पर उदेराम बोला कि आप लोग गलत बोल रहे हो, इसके बाद दोनो भाई एक साथ राय होकर मेरे पिता के दिये घर में रह रहे हो और हम लोगो को गलत ठहरा रहे हो कहते हुये दोनो भाई माँ-बहन की गाली देकर तुझे जान सहित मार देगे कहकर भुवन चक्रधारी उदेराम के अण्डकोष में लाथ से मारा एवं दुलेश चक्रधारी हाथ मुक्का से उसके बांये आंख पास बांये पसली छाती पर मारने लगा और भुवन चक्रधारी द्वारा अपना चप्पल निकालकर उदेराम के सिर एवं चेहरा मैं मारने लगा तब वह बचाओ बचाओ चिल्लाया तो पुष्कर लाल ठाकुर व उसका भाई हेमराज ठाकुर लडाई झगडा को शांत कराये नहीं तो भुवन और दुलेश मेरे जान सहित मार डालते.
घटना को पुष्कर ठाकुर व हेमराज ठाकुर घटना को देखे सुने एवं बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296,115(2),351(2),3(5) BNS का प्रकरण संबंध्द कर विवेचना में लिया है.