
खल्लारी : शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पुलिस ने पकड़ा
खल्लारी पुलिस ने 03 जुलाई 2025 को ग्राम हाडाबंद में एक व्यक्ति को लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि अशोक चाय ठेला के बाजु हाडाबंद चौक ग्राम हाडाबंद के पास एक व्यक्ति लोगों को अवैध रूप से शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है,
जिसपर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति जो शराब पीलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा था उसे पकड़कर पुछताछ किया तो, उक्त व्यक्ति ने शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना तथा अपन नाम जगन्नाथ चन्द्राकर पिता स्व0 दौवा राम चन्द्राकार उम्र 57 वर्ष निवासी हाडाबंद थाना खल्लारी का बताया जिसके कब्जे से एक 180ml वाली देशी प्लेन शराब की एक शीशी में लगभग 90ml शराब भरी हुई व एक देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं 3 नग डिस्पोजल गिलास जप्त कर आरोपी जगन्नाथ चन्द्राकर पिता स्व0 दौवा राम चन्द्राकार उम्र 57 वर्ष का कृत्य अपराध धारा 36(C) आब. एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.