
बसना : बच्चे को गोद में बैठने पर अश्लील गाली गलौच, फेंके ईंट के टुकडे, मामला दर्ज
बसना थाना अंतर्गत ग्राम अरेकेल में दोस्त के बच्चे को गोद में बैठने पर बच्चे के चाचा ने अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम अरेकेल निवासी मोहनदास ने पुलिस को बताया कि वह टेन्ट व्यवसायी है, तथा 05 जुलाई 2025 को रथ यात्रा होने के कारण अपना टेन्ट गांव में ही लगा था, जिसे यात्रा के समाप्त होने के बाद जब वह निकालने के लिए रात्रि करीबन 08:30 बजे अपने दोस्त करन सिदार के साथ छोटा हाथी को घर से निकाला और मोड़ पर पहुंचा तो उसका पड़ोसी दोस्त राजेश साव के छोटे बच्चे को गोद में लेकर बैठने वाला था,
जिसे देखकर प्रेमसागर साव “मेरे भतिजे को क्यों बिठा रहे हो” कहकर मां बहन का अश्लील गाली गुप्तार कर पास में रखे ईंट के टुकडे को फेंक कर मारा जो मोहनदास के नाक में लगा और चोट आने से खून निकला.
घटना को करन एवं अन्य लोग देखे सुने, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमसागर साव के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.