
सरायपाली : शिक्षक की विदाई पर रो पड़े बच्चे
शासकीय प्राथमिक शाला बिजातीपाली के शिक्षक सुशील कुमार नायक जी का विदाई ,एवं जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जैसे सुशील कुमार नायक जी विद्यालय में आए तो सभी बच्चों ने फूल गुलदस्ता और तालियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया, उसके पश्चात सभी बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित ग्राम वासियों साथ केक काटकर सुशील कुमार नायक का जन्मदिन मनाया गया। एवं नायक सर ने सभी बच्चों को मीठा व केला वितरण किया गया। उसके बाद विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शास प्राथमिक शाला बिजातीपाली के शिक्षकों के द्वारा सप्रेम भेंट दिया गया, तथा ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों, बच्चों के द्वारा भी सप्रेम भेंट दिया गया।
शाला के शिक्षक निर्मल कुमार मेहेर द्वारा नायक सर के बारे में बताया गया कि सुशील सर 7 जनवरी 2009 से 3 जून 3025 तक साढ़े 15 साल शाला में सेवा दिए और शासन के निर्देशानुसार युक्तियुक्त के तहत शासकीय प्राथमिक शाला मोहनमुंडा में पदस्थापना हुई, सुशील नायक एक बहुत ही होनहार, योग्य, सहज सरल स्वभाव के नवाचारी शिक्षक है, जिन्हें बच्चों एवं गांव वासियों के बहुत प्यार मिला ।
जैसे उनका नाम सुशील वैसे उनका काम सुशील विदाई कार्यक्रम में जब सुशील सर जी द्वारा जैसे ही बोलने लगे उनके साथी शिक्षक निर्मल मेहेर, और प्रधान पाठक प्रेमशीला पटेल जी रोने लगे, स्कूल के सभी बच्चे, रसोइया , और ग्राम वासी रोने लगे । इस प्रकार के आत्मीयता और प्रेमभाव को देखते हुए नायक सर भी रोते हुए बोल नहीं पाए। अंत में स्कूल और ग्राम बिजातीपाली से मान, सम्मान, प्रेम मिला है उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा, आज मेरे जन्मदिन को यादगार बना दिए उसके लिए धन्यवाद।
विदाई सह जन्मदिवस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच हेतकुमारी, सचिव नमिता सीदार, उप सरपंच संतराम , पंच गण, ग्राम के विजयशंकर पटेल, कोमल नायक, राजेश पटेल, नरेश पटेल, छविलाल चौधरी, नीलांबर सोनी, रसोइया, स्वीपर, संकुल समन्वयक घनश्याम दास, नोडल प्राचार्य अरुण भोई, प्रेमशीला पटेल, निर्मल मेहेर, व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।