news-details

पिथौरा : चिकन सेंटर की आड़ में महुआ शराब की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरा पुलिस ने 5 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर बया रोड से लक्ष्मीपुर मार्ग पर एक चिकन सेंटर में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले पर कार्यवाही किया है, जिसके पास से करीब 12 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बया रोड से लक्ष्मीपुर जाने वाली रोड़ किनारे पटेल चिकन सेंटर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु महुआ शराब रखा हुआ है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पटेल चिकन सेंटर में एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा. जिसे नाम पता पता पूछने पर अपना नाम घुरऊ राम पटेल पिता चैतराम पटेल उम्र 38 वर्ष, निवासी लक्ष्मीपुर थाना पिथौरा का होना बताया.

पुलिस ने उक्त व्यक्ति से अपने दुकान के अंदर से एक प्लास्टिक झिल्ली में भरी हुई 12 लीटर महुआ शराब किमती 2400 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें