
महासमुंद : स्कूटी में अवैध शराब परिवहन करते पुलिस ने किया गिरफ्तार.
महासमुंद पुलिस ने 5 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को स्कूटी में अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति बेमचा भट्टी से अधिक मात्रा में स्कुटी से शराब लेकर महासमुंद की ओर जाने वाला है, सूचना पर पुलिस ने तुमाडबरी रोड आत्मानंद स्कुल महासमुंद के पास पहुच कर इंतजार किया, जहाँ कुछ देर बाद मुखबीर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति हीरो ड्यूट स्कूटी क्रमांक CG 06 GJ 2748 मे आ रहा था जो अपने सामने एक पीला रंग की प्लास्टिक झोला मे कुछ समान रखकर आ रहा था जिसे रोकवाकर पुछताछ करने पर शराब रखना बताया.
पुलिस ने उक्त आरोपी का नाम राम खिलावन साहू पिता स्व0 मंगलू राम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड न0 01 शंकर नगर महासमुंद का रहने वाला बताया है. पुलिस ने उसके कब्जे मे रखे एक पीला रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर 24 पौवा देशी प्लन एवं 10 पौवा देशी मसाला शराब जुमला शराब 6120 ML कुल कीमती 2920 रूपये एवं एक हीरो ड्यूट स्कूसटी क्रमांक CG 06 GJ 2748 कीमती 15000 रूपये कुल जुमला कीमती 17920 रूपये को जप्त कर आरोपी राम खिलावन साहू का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.