news-details

महासमुंद : तम्बू लगाकर जड़ी बुटी तेल बेचने वालों से मारपीट के मामले में FIR दर्ज

महासमुंद में पिटियाझर रोड मंण्डीं के पास तम्बू लगाकर जड़ी बुटी,  मालिश का तेल बेचने वालों से मारपीट के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

मामले में वार्ड न0 08 सरायपाली निवासी प्रार्थी गुड्डू सिंग ने बताया कि वह जड़ी बुटी तेल बेचने के लिए अपने भाई ओम प्रकाश सिंग महासमुंद शहर आये थे, तथा पिटियाझर रोड मंण्डीं के पास महासमुंद में तम्बू बनाकर सामान बेच रहे थे.

इसी दौरान 30 जून 2025 के रात्रि में जब वह खाना खाकर तम्बू अपने भाई के साथ सोये थे,  तभी रात्रि 01 बजे उनके तम्बू में तीन लड़के आये और पानी पीने के लिए मांगे, जिसपर गुड्डू का छोटा भाई ओम प्रकाश सिंग उठकर पानी दिया.

इसके बाद तीनो लड़के प्रकाश को तम्बू से वही पास ले गया, और पैसा की मांग कर उसके कालर को पकड़कर शर्ट का जेब व पेट का जेब को ढुढने लगे तब प्रकाश सिंह ने अपने भाई गुड्डू को चिल्लाया तो वह जगा और तम्बू से बाहर आकर देखा तो उसके भाई को तीन लड़के घेर कर रखे थे.

तभी गुड्डू ने अपने भाई को तम्बू के पास बुलाया तो उसके पीछे पीछे तीनो लड़के आये और पैसा नहीं दे रहे हो कहकर तीनो लड़के प्रकाश को हाथ मुक्को एव अपने पास रखे चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुये दाये पैर मे दो तीन बार वार कर दिए. जिससे प्रकाश के पैर, पेट में चोट आया है.

इसके बाद गुड्डू अपने भाई को ईलाज के लिए अपने मोटर सायकल से बैठाकर जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गया जहा से डां.  द्वारा प्राथमिक उपचार बाद रायपुर रिफर कर दिया गया, लेकिन रायपुर में ज्यादा खर्चा होगा बताने पर गुड्डे अपने भाई को पिथौरा के सेट कवंर नरसिंग होम अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, लेकिन वहां पर भी ईलाज ठीक से नही होने पर वापस रायपुर के मेडीसाईन अस्पताल में गुड्डू के भाई का ईलाज जारी है.

वहीँ इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 118(1)-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें