
महासमुंद : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कृषि महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कांपा महासमुंद के सभागार में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय कांपा के अधिष्ठाता डॉ अनुराग के गरिमामय उपस्थिति में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया।
अधिष्ठाता डॉ अनुराग ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरु व शिष्य के संबंधों तथा शिक्षा के उद्देश्य के बारे बताया प्राध्यापक डॉ. नवनीत राणा ने गुरु पूर्णिमा के महत्त्व बताया इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा के अधिकारी डॉ मुकेश कुमार सेठ तथा मंच संचालन डॉ ऋचा केद्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया।
अन्य सम्बंधित खबरें