news

महासमुंद : प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची व काउंसिलिंग तिथि जारी

 11 जुलाई 2025/ सत्र 2025-26 के लिए प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की वर्गवार प्रतीक्षा सूची तथा काउंसिलिंग की तिथि व समय का विवरण विभाग की वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रवेश की प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को काउंसिलिंग फार्म भरकर समस्त अनिवार्य दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, जिला रायपुर (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले के विद्यार्थियों एवं पालकों से समय पर काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचकर प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें