
नया ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे कैसे बनाएं, जाने क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?
ड्राइविंग लाइसेंस एक तरह का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हमें हर प्रकार के कार्यों के लिए लगती है। जैसे की ड्राइविंग करते समय लाइसेंस के तौर पर या किसी आवेदक को भरते करते समय आदि चीजों के कार्यों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। अगर घर बैठे आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हो, वह भी आसानी तरीके से और जानना चाहते कि क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे आवेदन के लिए क्या शुल्क लगेगा आदि चीजों की जानकारी इस लेख में हम आपको देने वाले हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस की बात करें जो की एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हमें हर प्रकार के कार्यों के लिए लगती है। चाहे राशन कार्ड बनाने समय हो या फिर किसी आवेदक को भरते समय दस्तावेज के रूप में इसकी जरूरत पड़ती है। यदि आप घर बैठे नया ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड बनाना चाहते हो, तो इसलिए को आखिरी तक पढ़ने का कष्ट करें। यदि आपकी उम्र 18 साल के ऊपर है, तो आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हो। आजकल बिना ड्राइविंग टेस्ट दिए ही आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हो, जिसकी जानकारी हम आपको देंगे।
बता दें कि अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सिर्फ RTO सेंटर में ही टेस्ट देना होता था, लेकिन नए नियम के बाद ऐसा नहीं होगा। 1 जून 2024 से भारत के नागरिक सरकार द्वारा मान्यता प्रापत प्राइवेट संस्थानों में जाकर भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट (Driving licence Test) दे सकते हैं। जी हां, अगर आप लाइसेंस चाहतें हैं और इस नए ऑप्शन से खुश हैं तो लाइसेंस के साथ ड्राइवर बनना अब आसान होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
आपका मोबाइल नंबर का एक्टिव होना अनिवार्य है।
PAN card
निवासी पत्र
सिग्नेचर और फोटो
आवेदन शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको ₹500 तक आवेदन शुल्क लगा सकता है।
घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं?
यदि आपको चलन से बचाना है, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है। घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हो, तो आपको के https://sarathi.parivahan.gov.in पोर्टल में जाना चाहिए।