news-details

विधानसभा खल्लारी के बी एल ओ एवं सुपरवायजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद के निर्देश पर विधानसभा खल्लारी 41 के बूथ लेवल अधिकारी एवं बी एल ओ सुपरवायजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जनपद सभागार बागबाहरा मे 50-50 के बैच मे प्रातः 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रखा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमेश कुमार साहू, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नितिन ठाकुर ने बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण की गतिविधियों को अच्छे से समझने एवं आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण के समय त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लिए कार्य करने को कहा। 

मास्टर ट्रैनर्स द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर्स को उनके नियोजन, दायित्व एवं कार्य करने के आचरण तथा वी एच ए एप तथा बी एल ओ ऐप संचालन की विधि बताई, जिसमे प्रोजेक्टर एवं पी पी टी के माध्यम से एप के प्रत्येक चरण को भरकर समझाया गया जिससे बी एल ओ को एप पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य करने मे असुविधा ना हो एवं व्ही एच ए वोटर हेल्प एप के माध्यम से अपने वोटर्स को मतदाता सूची मे भी नाम जोड़ने, नाम हटाना एवं संसोधन सीखा सकें प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणर्थियों को दिए गए। प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए एवं उनके जवाब प्रशिक्षणर्थियों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण उपरांत बी एल ओ की ओर से सरोज चंद्राकर बी एल ओ अमेठी ने फीड बैक दिया। प्रशिक्षण की द्वितीय पाली शनिवार को जनपद पंचायत बागबाहरा के सभा कक्ष पर रखा गया है जिसमे 50-50 के बैच पर शेष बचे बी एल ओ एवं सुपरवायजर को ट्रेनिंग दी जावेगी। प्रशिक्षण मे नायब तहसीलदार नंदिनी देवी वर्मा के साथ मास्टर ट्रेनर राजेश कौशिक, पंकज गिरी शर्मा, अंकित चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, मोहिंदर पांडे, प्रदीप वर्मा, मनीष अवसरिया एवं भूपेंद्र निराला उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें