news-details

सरायपाली : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन किया गया

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ शा.उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के इकोकलब/बाल केबिनेट का चुनाव शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में बाल केबिनेट का चुनाव एवं गठन किया गया।स्कूल में आयोजित चुनाव में पीठासीन अधिकारी चन्द्रभानु पटेल. अधिकारी क्रमांक एक सविता पटेल अधिकारी क्रमांक दो राजेन्द्रकुमार निर्मलकरअधिकारी क्रमांक तीन अनुसुया पटेल मत पेटी प्रभारी चंद्रशेखर पटेल फोटोग्राफर संदीप कुमार भोई ने मतदान समय मे अपना ड्यूटी बखुबी से निभाया ।

प्रधानमंत्री,. वित्त मंत्रीपर्यावरण मंत्री ,खाद्य मंत्री,. रक्षा मंत्री,. खेल मंत्री सास्कृतिक मंत्री एवं अन्य 10 विभाग के मंत्री पद के उम्मीदवारों ने चुनाव घोषणा पत्र तैयार कर पूरा करने के लिए वादा किया गया।

बाल केबिनेट प्रधानमंत्री के उम्मीदवार अंजू प्रजापति और कल्पना मानिकपुरी ने कहा कि यदि मुझे मत देकर विजयी बनाओगे तो हम केबिनेट मंत्रियों के साथ सुरक्षा और छात्र कल्याण के मुद्दों पर विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर शाला विकास योजना बनाकर शाला के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे ।

ये मेरे वादा रहा - उम्मीदवारों द्वारा पढ़ाई संबंधी समस्याओं की पहचान एवं समाधानों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना पाठ्येतर गतिविधियों, सांस्कृतिक, खेल व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन, विद्यालय के विकास के लिए नवीन परियोजनाओं की संवाद एवं सुझाव के लिए एक नियमित मंच की स्थापना करने का मतदाताओं को वादा किया गया।मतदान के दौरान बच्चे बहुत ही उत्साहित दिख रहे थे।

चुनाव में बच्चों में इतना उत्सुकता था कि बच्चे स्कूल समय से पहले ही स्कूल आ गए थे।चुनाव के पहले बच्चे अपने अपने रुचि के अनुसार अलग-अलग मंत्री पद के लिए नामांकन फॉर्म भरें नामांकन फॉर्म की छटनी की गई । छटनी के पश्चात चुनाव के लिए मतपत्र बनाया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें