
सरायपाली : शास आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ में बाल कैबिनेट का गठन
सरायपाली ब्लाक के शास आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ में कक्षाओं के संचालन व बच्चों को नेतृत्व कला का ज्ञान देने के उद्देश्य से शाला के बैठक में बाल कैबिनेट का गठन हुआ।बैठक में बाल कैबिनेट प्रभारी शिक्षक सुन्दर लाल डडसेना के निर्देशन और उपस्थिति में प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री के साथ ही साथ हर कक्षा से कक्षा नायक एवं उप कक्षा नायक चुने गए।
कन्या आश्रम में प्रधानमंत्री कु.हिमांशी नन्द,उपप्रधानमंत्री कु.चंचल साहू,पर्यावरण संरक्षण मंत्री कु.भूमिका सागर और निकिता कैवर्त,अनुशासन मंत्री कु.उज्जवल तांडी और चांदनी बरिहा,स्वच्छता मंत्री कु.रानू यादव और कु.रिषिका,सांस्कृतिक मंत्री कु.पूनम खड़िया और कु.वर्षा चौहान,स्वास्थ्य मंत्री कु.रेणु यादव और कु.जानकी खड़िया,खेल मंत्री आरती बरिहा और नितिशा निषाद एवं हर कक्षा के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने गए,जिसमें कक्षा 5वीं से कु.गजेश्वरी यादव और कु.नव्या यादव कक्षा 4थी कु.यामिनी साहू और कु. दिव्यांशी सिदार,कक्षा 3री से कु.दीपांजलि सिदार और कु.दीक्षा साहू,कक्षा 2री से कु. धानी राठिया और भूमि खड़िया तथा कक्षा 1ली से कु.मानवी मानिकपुरी और कु.दामिनी जगत चुने गए।
चयनित बाल कैबिनेट के सदस्यों को शिक्षक डिंगर दास वैष्णव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।प्रधान पाठक अंजनी चौहान ने पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर स्वागत किया।इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक अंजनी चौहान, डिंगर दास वैष्णव, सुंदर लाल डडसेना के साथ मीरा बाई जगत और पिरोबाई सागर और बच्चे रसोइया उपस्थित थे।