news-details

नगरपालिका सरायपाली की लापरवाही से घर की खिड़की और दरवाजे बंद करने को मजबूर हैं नागरिक, स्वास्थ्य के प्रति जताई चिंता

नगरपालिका सरायपाली की लापरवाही से आम नागरिक अब त्रस्त हो चुके हैं, नागरिकों को विभाग की लापरवाही का खामियाजा अपने घर की दरवाजे और खिड़की को बंद कर उठाना पड़ रहा है।

नगरपालिका सरायपाली द्वारा कचरा उठाने में लापरवाही की जा रही है, सही समय पर कचरा नही उठाया जा रहा है, जिसके चलते लोग चौक, चौराहे पर अपने घरों का कचरा फेक रहे हैं।

वहीं नगरपालिका सरायपाली द्वारा कचरा फेकने के लिए भी किसी तरह का कोई उचित स्थान नही बनाया गया है, लोग जहाँ कचरा फेक रहे हैं, वहाँ से भी नगरपालिका को कचरा उठाने में कोई दिलचस्पी नही है, स्वच्छ भारत मिशन को नगरपालिका के कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे में अब यहाँ रहने वाले लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाता रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजो मे ही सीमित न रह जाए" जागरूक होना ही नही, जागृत होना भी आवश्यक है । जहाँ शासन द्वारा अलग-अलग योजनाओं व उपायों के माध्यम से नगर व सभी वार्डो को सुंदर स्वच्छ रखने के लिए अलग अलग तरीके से जन जागरूकता कर रही है, वहीं पालिका ऐसे योजना के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है।

हम बात कर रहे सरायपाली के वार्ड 4 संजय नगर की, जहाँ के वार्ड वासी अपने ही स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे, जगह जगह घर की गीला सुखा कचरा फेक दें रहे और साथ ही साथ नगरपालिका की सफाई कर्मचारी नाली सफाई करते ही सभी गंदगी को वार्ड मे हि छोड़ जाते है ।

बताया जा रहा है कि इस वार्ड 4 मे कचरा लेने कर्मचारी आ रहे हैं और घर का कचरा लेके जा रहे हैं। पर गली मोहल्ले में फेके हुए कचरा का उठाव नही कर रहे है जिसके कारण यहाँ कचरों का ढेर जमा हो चुका है ।

कचरे के ढेर का जमना यह साफ दर्शाता है कि, कचरा उठाने वाली गाड़ी हर घर तक नही पहुँच रही है, और ना की कचरे को एकत्रित करने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। सिर्फ खानापूर्ति ही किया जा रहा हैं।

यहाँ के लोगों को बदबू के कारण घर का खिड़की दरवाजा 24 घंटा बंद रखना पड़ता है । वार्ड वासियो द्वारा सफाई कर्मचारियों को जब कचरा उठाने के लिए बोला जाता है तो जवाब मे ये बोला जाता है की हम घर का कचरा लेके जाते है ऐसे फेके हुए कचरा नही उठाते नगरपालिका ऑफिस मे जाके बोलो वहाँ के कर्मचारी कचरा उठाव करेंगे ।

वैसे तो पालिका के पार्षद भी जीतने के बाद दो दिन सक्रिय होने का दिखावा करते हैं, और अंतः लोगों को सच्चाई समझ आ जाती है।

बताया जा रहा हैं कि वार्ड 4 संजय नगर आदित्य वकील के घर के पीछे गली खाली प्लाट बीच रास्ते मे गंदगी फैली हुई है । जहाँ विभिन्न बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है । आसपास के घर मे रहने वाले इस गंदगी की बदबू से परेशान है, बार बार मौखिक रूप से बोलने के बावजूद यहाँ कचरा का उठाव नही हो रहा है जिससे वार्ड 4 के लोग गंदगी मे रहने के लिए मजबूर है ।


अन्य सम्बंधित खबरें