
सरायपाली : जलगढ़ के साप्ताहिक बाजार में लोगों को करंट का खतरा, आवेदन के बाद भी नही हटा ट्रांसफार्मर
सरायपाली के जलगढ़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पहुँचने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत जलगढ़ के स्व. श्री बिहारीलाल भोई जन कल्याण सेवा समिति जलगढ़ एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा साप्ताहिक बाजार से ट्रांसफार्मर हटाने का अनुरोध किया गया है.
बताया गया कि वर्ष 2024 से ग्राम पंचायत जनगढ़ में स्व. श्री बिहारीलाल भोई जन कल्याण समिति द्वारा साप्ताहिक बाजार प्रति सोमवार को प्रस्ताव के आधार पर संचालित किया जा रहा है. जहाँ साप्ताहिक बाजार प्रांगण में विद्युत ट्रांसफार्मर होने के कारण किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है, इससे जन जीवन की हानि को भी इन्कार नहीं किया जा सकता.
बताया गया कि बरसात के मौसम में विद्युत ट्रांसफार्मर के आस-पास करंट आने की संभावना बढ़ जाती है, साप्ताहिक बाजार के दिन यह स्थान अत्यधिक भीड़-भाड़ एवं लोगों का आवाजाही अधिक रहती है.
समिति के अध्यक्ष पवन भोई ने बताया कि इसे लेकर 2 जून 2025 को कार्यपालन अभियंता सरायपाली कार्यालय में आवेदन किया गया था, लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा आज पर्यंत किसी भी प्रकार की कार्रवाही न किया जाना जन सुरक्षा की दृष्टि से घोर लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर समिति द्वारा कठोर कदम उठाए जाने की बात कही है.