news-details

सरायपाली : बाल अधिकारों की ओर एक कदम, खट्टाडीह शाला में हुआ बाल संसद चुनाव

शिक्षा के साथ बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों को समाहित करने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला खट्टाडीह में बाल संसद का चुनाव बड़े ही रोचक और नवाचारी ढंग से ईवीएम मॉडल के माध्यम से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में बच्चों को लोकतंत्र, मतदान की प्रक्रिया और जिम्मेदारी की भावना का वास्तविक अनुभव दिया गया।

इस अवसर पर बच्चों के लिए स्वनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का उपयोग किया गया, जिसमें प्रतीकों और उम्मीदवारों के नामों के साथ मतदान कराया गया। विभिन्न "पदों" के लिए बच्चों ने अपनी उम्मीदवारी दी थी, जिनके लिए चुनाव प्रचार भी बच्चों ने स्वयं किया।

विद्यालय की प्रधान पाठक श्रद्धा महानंद ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व, सहभागिता, और जिम्मेदारी के गुणों का विकास करना है। बच्चों ने बड़े उत्साह से मतदान किया और लोकतंत्र की बारीकियों को जाना। EVM का निर्माण सहायक शिक्षक अमित कुमार उइके ने किया। उन्होंने बताया कि बच्चे आने वाले भविष्य के निर्माता हैं तो उन्हें इस प्रक्रिया से वास्तविक मतदान को समझाया गया।
चुनाव प्रक्रिया की देखरेख शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ द्वारा की गई। चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई गई । प्रधानमंत्री के रूप में डिंपल का चुनाव किया गया और बाकी बच्चों को भी उनके कर्तव्य और दायित्व से परिचय कराया गया ।सभी को आगामी सत्र में विद्यालय की बाल संसद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

विशेष बातें –

बच्चों द्वारा बनाए गए ईवीएम मॉडल ने आकर्षण का केंद्र बनकर बच्चों को तकनीकी सिखाई।

बाल मतदाताओं को मतदान पर्ची, कतारबद्ध मतदान, और गोपनीयता का अभ्यास कराया गया।

‘एक मतदाता – एक मत’ की अवधारणा को व्यवहार में लागू किया गया।

यह गतिविधि बच्चों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ विकसित करने, नेतृत्व क्षमता बढ़ाने, और विद्यालयीन जीवन में सहभागिता को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल रही।

अंत में शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बच्चों के इस नवाचार की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखने की बात कही।


अन्य सम्बंधित खबरें