news-details

दीपक बैज ने सरकार की कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा पश्चिम बंगाल के नागरिकों को बांग्लादेशी बताकर किया जा रहा रवाना !

छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किए जाने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. राज्य सरकार ने अवैध ढंग से रह रहे बांग्लादेशियों को असम रवाना कर दिया है. दूसरी ओर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार को घेरते हुए एक बयान जारी किया है. वही अब कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के नागरिकों को बांग्लादेशी बताकर असम भेजने का आरोप लगाया है. क्या है पूरा मामला, क्यों बांग्लादेशियों की वापसी पर मचा बवाल, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

छत्तीसगढ़ से 30 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई की गई. पहली बार ऐसा हुआ कि अवैध ढंग से रह रहे बांग्लादेशियों को वापस भेजने की कार्रवाई की गई. बांग्लादेशियों को अब गुवाहाटी के रास्ते बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा. लेकिन बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किए जाने के मसले पर छत्तीसगढ़ से लेकर बंगाल तक सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है.

पहले तो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कोंडागांव जिले से पश्चिम बंगाल के 9 नागरिकों को किडनैप का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन नागरिकों को गिरफ्तार कर वापस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जबकि ये सभी श्रमिक पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर के निवासी हैं. अब इस मामले में कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों को पकड़कर डिपोर्ट कर रही है.

उन्होंने कहा कि देश के भीतर कोई भी कहीं भी जाकर काम कर सकता है.लेकिन सरकार अब देश के नागरिकों को ही बांग्लादेशी करार दे रही है. दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेशियों को वापस भेजे जाने को लेकर हो रही राजनीति को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला.

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से बांग्लादेशियों के अवैध ढंग से रहने को लेकर राजनीति होती रही है. अब सरकार ने उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों को बांग्लादेशी बताकर वापस भेजे जाने पर बवाल तेज हो गया है.ऐसे में यह देखना होगा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में क्या कार्रवाई करती है.


अन्य सम्बंधित खबरें