
CG NEWS : सिग्नल देने के बाद सहकर्मी को हटने कहा और फिर पटरी पर लेट गए स्टेशन मास्टर, सिर धड़ से अलग
बालोद। जिले में गुदुम रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को सिग्नल देने के बाद पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना उनके सहकर्मी की आंखों के सामने हुई। जब तक ट्रेन रुकी। तब तक उनका सिर धड़ से अलग हो चुका था। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यह घटना बुधवार रात 11.45 बजे की है। जब गुदुम रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर शंकर लाल ठाकुर (42) नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे। वे अपने सहकर्मी भुवनेश्वर के साथ ट्रेन संचालन का कार्य संभाल रहे थे और आने-जाने वाली ट्रेनों को सिग्नल दे रहे थे।
इसी दौरान अंतागढ़ से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी को स्टेशन से गुजरना था। शंकर लाल ने पहले ट्रेन को सिग्नल दिया, फिर अपने सहकर्मी को कुछ दूरी पर हटने को कहा और अचानक ही खुद पटरियों पर जाकर लेट गए। जब तक मालगाड़ी रुकी तब तक उनका सिर धड़ से अलग हो चुका था।
मानसिक तनाव से जूझ रहे थे
सहकर्मियों के मुताबिक, स्टेशन मास्टर शंकर लाल ठाकुर मूलतः ग्राम मोंगरी (लाटाबोड़) के निवासी थे। किसी मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। वे पिछले एक हफ्ते से बेहद गुमसुम रहते थे और बातचीत भी काफी कम कर दी थी। करीब एक साल पहले उनका तबादला गुदुम स्टेशन पर हुआ था।