
सरायपाली : शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला प्रेतनडीह में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया
शासकीय प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला प्रेतनडीह में दिव्यांग छात्रा कुमारी बिंदिया यादव (अस्थि बाधित)को ट्राइसाइकिल व बैसाखी वितरण किया गया। साथ ही दो नए दिव्यांग छात्रों (श्रवण बाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग)का चिन्हांकन किया गया।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत सहायक उपकरण प्रदान किया जाता है। शाला परिसर में उपस्थित सरपंच दीपक ओगरे, शिक्षा विद उत्तम बारीक, उच्च प्राथमिक शाला प्रेतनडीह शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुदर्शन बाड़ा, प्राथमिक शाला प्रेतनडीह ,परीक्षित मांझी, उप सरपंच प्रतिनिधि सुदाम भोई, बी आर पी रम्भा जायसवाल, संकुल समन्वयक किशोर पटेल,पालक - होरीलाल रात्रें, सुजीत बारीक, प्रधान पाठक हेमंत चौधरी(उच्च प्राथमिक शाला प्रेतनडीह),प्रधान पाठक नीता पटेल (प्राथमिक शाला प्रेतनडीह) , वरिष्ट शिक्षक गोपीनाथ कर, किरण यादव, कनकलता राजहंस, चंद्रशेखर साहू का विशेष रूप से योगदान रहा।