news-details

सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में बाल संसद का गठन किया गया

शासकीय प्राथमिक शाला मुधा में बाल सभा का गठन नवाचारात्मक ढंग से किया गया। इस अवसर पर बच्चों के सहयोग से ईवीएम मशीन, मतदान पेटी तथा बूथ का निर्माण किया गया। इस संपूर्ण प्रक्रिया में प्रधान पाठक श्रीमती शीला विश्वास के मार्गदर्शन में बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

मतदान प्रक्रिया के दौरान बच्चों ने स्वयं पीठासीन अधिकारी, अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 की भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री पद हेतु दो उम्मीदवारों के चुनाव हेतु मतदान हुआ, जिसमें सभी बच्चों ने कतारबद्ध होकर मतदान किया और इसकी गोपनीयता का ध्यान रखा। इससे बच्चों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं मतदान की गंभीरता को व्यावहारिक रूप से समझा।

सभी कक्षाओं में बाल सभा का गठन कर बच्चों को विभिन्न पद एवं जिम्मेदारियाँ दी गईं। तत्पश्चात संकुल समन्वयक श्री पुरुषोत्तम पटेल द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारीयो को उनकी भूमिका के अनुसार एक एक बैच प्रदान किया गया। जिससे उनमें आत्मविश्वास व जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई।

इस आयोजन के माध्यम से बच्चों ने लोकतंत्र की मूल भावना, मतदान प्रक्रिया और शाला के दायित्वों को समझा। प्रधान पाठक श्रीमती शीला विश्वास एवं शाला परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


अन्य सम्बंधित खबरें