news-details

बसना : घर से महिला के जेवर हुए पार, घूमने घामने आने वालों पर शंका, मामला दर्ज

भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सरकण्डा में एक घर में रखे सोने के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है.

ग्राम सरकण्डा निवासी गुलेश्वरी चौहान पति ओनकार चौहान उम्र 27 वर्ष ने बताया कि 28 जून 2025 को वह अपने घर में थी, तभी लगभग 11 बजे के आसपास उसके पति घर में सोये हुए थे, तो उसने अपने पहनी हुई सोने का गहना सोना फल चंपा 06  नग जिसकी वजनी 3.250 मिली ग्राम व 02 नग पदक जिसका वजन 2.600 मिली ग्राम कुल वजन 5.850 मिली ग्राम जिसका कुल किमत 47150  रू को कपड़ा उतारने के समय फंस जाने से उतार कर घर में रखे कुलर के उपर रख दी, इसके थोड़े देर बाद जब वह उक्त सोने को लेने गई तो उसके द्वारा रखा सोना नही था, तब उसने घर में सभी जगह खोजा पर नही मिला.

महिला ने बताया कि उसके घर में और कई लोग भी घूमने घामने आये थे, जिसे में पुछताछ में कुछ पता नही चला, प्रार्थिया को शक है कि उसके घर में घुमने आने वाले लोगों चोरी किये है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात1 के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें