
सरायपाली : बरिहापाली से सौर सुजला योजना के तहत लगाया गया पंप चोरी
सरायपाली के ग्राम बरिहापाली में सौर सुजला योजना के तहत लगाया गया 3 HP का पंप और कन्ट्रोलर चोरी हो गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्रार्थी अब्दुल नसीम ने बताया कि गांव बरिहापाली में उनकी 06 एकड़ जमीन है, जहाँ वर्ष 2020 में क्रेडा विभाग महासमुंद व्दारा सौर सुजला योजना के तहत 3 HP सोलर पम्प लगाया था.
इस पंप के माध्यम से कृषि किया जाता था, अब्दूल ने बताया कि 01 जुलाई 2025 को रात्रि करीब 02 से सुबह करीब 11:30 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर के ने सोलर पम्प 03 HP एवं कन्ट्रोलर कीमती 70000 रूपये को चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना क्रेडा विभाग महासमुंद को दे दी गई है.
वहीँ मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें