
बागबागरा : मारपीट की घटना के 4 माह बाद अपराध दर्ज.
बागबागरा थाना अंतर्गत वार्ड नं 05 थानापारा में मारपीट की घटना के करीब 4 महीने बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.
वार्ड नं. 05 बागबागरा निवासी लक्ष्मीकांत सेन ने बताया कि 14 मार्च 2025 के रात्रि 9:30 बजे वह होलिका दहन के पास खड़ा था, जहाँ संदीप और राजा बोकड़े नशे की हालत में बहुत ज्यादा स्पीड में गाड़ी चला रहे थे. जिन्हें लक्ष्मीकान्त ने धीरे गाड़ी चलाओ बोला तो उसके साथ गाड़ी रोककर माँ बहन की गाली गलौच की गई.
इसके बाद संदीप बोकड़े अपने भाई आदि बोकडे को बुलाकर लाया और लक्ष्मीकांत से गाली गलौच कर उसके साले, व सभी लोग के साथ बेल्ट, चप्पल, लात घुसो, डंड़े से गाल हाथ, पैर कंधा मारे जिससे बहुत चोटे आई.
इसी दौरान मारपीट को छुड़ाने के लिए लक्ष्मीकांत के बच्चे लोग भी आये तो उन लोग को भी मारपीट किये, मामले में 4 महीने बाद शिकायत दर्ज की गई है, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS का अपराध दर्ज किया है.