news-details

बागबाहरा : पूजा कमरे में रखे आलमारी से गहने एवं नगदी रकम की चोरी


बागबाहरा के वार्ड नं 03 में एक व्याख्ता के यहाँ घुसकर उसके पूजा कमरे में रखे अलमारी से गहने एवं नगदी रकम की चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 

वार्ड नं 03 थाना पारा बागबाहरा निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोसमी विकासखंड छुरा जिला ‍गरियाबंद में वे व्याख्ता के पद पर पदस्थ हैं, तथा 13 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2025 की दरमियानी रात 02 से 03 बजे के बीच उनके घर में कोई अज्ञात चोर घुस कर घर के पूजा वाले कमरे में रखे आलमारी से दो नग कान की सोने की बाली एवं नगदी रकम 3500 लगभग एवं उसी कमरे में चांदी की पायल तथा चांदी का मंगल सूत्र एवं चांदी के सिक्के 1 नग, MI कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल चोरी करके ले गया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें