news-details

बसना : खेत में जा पलटी स्कूल वाहन

बसना थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्कूल वाहनों को लापरवाही पूर्वक चलाते देखा जा सकता है, छोटा हाथी जैसे कई वाहन जिसमे स्कूल के बच्चे सवार होते हैं, इन वाहनों से जोखिम उठाकर स्कूल तक पहुँचते है, आपको बता दें कि इस क्षेत्र में पहले भी स्कूल वाहनों के पलटने की खबर आ चुकी है, बावजूद इसके इन चालकों में कोई सुधार नही आता.

आज फिर एक बार भंवरपुर क्षेत्र से एक स्कूल वाहन के पलटने की खबर आई है, सूत्रों के अनुसार भंवरपुर से परसापाली मार्ग में एक निजी स्कूल वाहन सड़क से उतर कर खेत में जाकर पलट गया, जिसके बाद उसमे सवार बच्चे रोते बिलखते दिखाई दिए. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमे करीब 20 से 22 की संख्या में बच्चे मौजूद हैं, वहीं इस घटना में सभी बच्चे सुरक्षित बताये गए हैं, जो कि बड़े राहत की बात है.

घटना के बाद बच्चों को अन्य वाहन के माध्यम से ले ले जाया गया है, वाहन रोड़ से करीब 20 फीट की दुरी में जाकर पलटी है, जिससे इसके रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है.


अन्य सम्बंधित खबरें