news-details

तुमगांव : मारपीट की घटना पर मामला दर्ज

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम कांपा में मारपीट की घटना पर मामला दर्ज कराया गया है.

ग्राम कांपा निवासी आशा बंजारे ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को वह अपने घर पर ही थी, तभी उसका बहु के साथ कहा सुनी हुआ था जिस पर आशा के पति ने अपने भाई गणेश बंजारे को बहु को समझा देंगे कहकर बुलाने जा रहे थे.

इसी दौरान नीम चौक के पास आशा की बहु के भाई परमानंद और टोहल द्वारा मेरी बहन से क्यो लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज करते हो कहकर आशा के पति को, मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए झुमाझपटी करने लगे, जिससे उसका बनियान फट गया.

इसके बाद उसी समय आशा अपने पति को बुलाने जा रही थी तो करीबन 12 बजे नीम चौक के पास दोनो भाई उसे पति के साथ झुमा झपटी करते दिखे, जिन्हें क्यो झुमाझपटी कर रहे हो कहने पर तब परमानंद और टोहल दोनो एक राय होकर तुम भी मेरी बहन से लड़ाई झगड़ा गाली गलौज करती हो कहकर उसके बाल पकड़कर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया.

मारपीट करने से आशा को चोट आया है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी परमानंद रात्रे और टोहल रात्रे पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें