news-details

सरायपाली : संकुल केंद्र बहेरापाली मे किया गया विदाई समारोह का आयोजन

युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षकों हेतु संकुल केंद्र बहेरापाली मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला आवलाचक्का मे मे पूर्व मे पदस्थ शिक्षक राजकुमार पोर्ते एवं शासकीय प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर मे पदस्थ शिक्षक लक्ष्मण चौधरी तथा शिक्षिका जागृति प्रधान को संकुल केंद्र की ओर से विदाई दिया गया। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य डोमलाल पालेश्वर, अध्यक्षता सोनूराम चंद्रवंशी एवं विशिष्ट अतिथि जागृत प्रधान एवं राजकुमार पोर्ते रहे।

संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उक्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संकुल केंद्र बहेरापाली मे पदस्थ रहते हुए जिस तरह से सेवा उन्होंने प्रदान किया है उसी तरह नवीन शाला मे भी कार्य करते हुए शाला को आगे ले जाने की शुभकामनायें दी।

शिक्षकों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर, ग़ुलाल लगाकर एवं साल श्रीफल, पेन,डायरी भेंट कर किया गया। उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मांझीलाल यादव, शनीराम सिदार, अंजना भोई, रीता नाग, पद्मा पटेल, गजेंद्र सिंह नेताम, प्रदीप पटेल, पंकजनी सेठ, प्रेम बघेल, फागुलाल सिदार, रमेश पैकरा, नोहरसिंह बुडेक, गिरधारी भोई, लोमस सिदार एवं जयंती गढ़तिया उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन नेमीचंद भोई द्वारा किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें