news-details

बागबाहरा : सेलून में घुसकर तीन लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज

बागबाहरा के ग्राम लक्ष्मीपुर में एक सेलून में घुसकर तीन लोगों ने मारपीट की है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर में लखन सेन की सेलून की दुकान है, जहाँ 19 जुलाई 2025 को सुबह 09:30 बजे गांव के आगेश्वर ताण्डी, केशव ताण्डी, सशमी ताण्डी लाठी लेकर अंदर घुस गये और गाली गलौच करते हुए लाठी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए.

मारपीट करने से लखन सेन के दोनों हाथों एवं हाथों की उंगली में अंदुरूनी चोट आई, जिसका सीएचसी बागबाहरा से एक्सरा कराने पर फेक्चर होना बताया गया.

लखन सेन ने बताया कि जब वह अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बना रहा था तब सशमी ताण्डी ने उसके हाथ से मोबाइल छिन लिया और आगेश्वर ताण्डी ने मोबाइल को पड़ोस के व्यक्ति रूपेश साहू की छत में फेंक दिया.

इसके कुछ समय बाद लखन की पत्नी डिगेश्वरी सेन खेत से आई और घटना की जानकारी होने पर वह रूपेश के घर अपना मोबाइल लेने गई.

तब रूपेश साहू ने कहा कि आगेश्वर स्वयं आकर मेरा मोबाइल है कहकर मोबाइल ले गया है.

लखन ने बताया कि इसके पहले भी आगेश्वर ताण्डी उसकी पत्नी और उसके साथ दो बार अलग-अलग मारपीट की घटना कर चुका जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज है. साथ ही थाना में आगे मारपीट लड़ाई झगड़ा नहीं करने का इकरारनामा थाना में लिखकर दिया था.
लखन ने बताया कि इस घटना से उनका परिवार भयभीत है, और जान का खतरा बना हुआ है घर में दो छोटे छोटे बच्चे है तथा प्रार्थी भी ब्लडप्रेशर व किडनी की बिमारी से पीडित है.

मामले की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296, 117(2), 351(3), 332(C), 3(5) BNS का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें