news-details

बसना बस स्टैंड के पास स्कुटी सवार व्यक्ति को मारूती वेगानार ने मारी ठोकर

बसना नगर में, बस स्टैंड के पास, एक स्कुटी सवार व्यक्ति को मारूती वेगानार ने तेज रफ्तार से ठोकर मार दी, जिसके बाद उन्हें इलाज हेतु शासकीय अस्पताल ले जाया गया.  

टाईल्स मिस्त्री का काम करने वाले ग्राम जमड़ी निवसी, देवेन्द्र पटेल ने बताया कि, 18 जुलाई 2025 को उनके पिताजी दुजेंलाल पटेल अपने स्कुटी एक्टीवा क्र CG06GL6853 में काम से बसना आ रहे थे. इसी दौरान शाम करीबन 05:00 बजे बस स्टैण्ड बसना के पास पीछे से आ रही मारूती वेगानार क्रमांक CG04HM3388 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पुर्वक खतरनाक ढंग से चलाते हुए देवेन्द्र के पिताजी के स्कुटी को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे देवेन्द्र के पिताजी स्कुटी सहित नीचे गिर गये. और उनके आंख के उपर, गाल, दाहिने हथेली एवं दोनो पैर में चोटे आयी तथा स्कुटी क्षतिग्रस्त हो गया.

इसके बाद घायल दुजेंलाल पटेल को ईलाज कराने शासकीय अस्पताल बसना ले गये डांक्टर द्वारा रिफर करने पर उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा, मामले में पुलिस ने मारूती वेगानार क्र CG04HM3388 के चालक पर अपराध धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें