
महासमुंद : तेज रफ्तार ट्रक ने मेटाडोर को मारी जोरदार टक्कर, दोनों वाहन पलट गए, बड़ा हादसा टला
महासमुंद। जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के भोरिंग गांव में एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े मेटाडोर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए। ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन अच्छी बात यह रही कि हादसे के वक्त सड़क पर और कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
टक्कर के बाद ट्रक का सामान बिखर गया और पास के एक घर की दीवार से टकरा गया, जिससे दीवार में दरार आ गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गांव के लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अन्य सम्बंधित खबरें