news-details

महासमुंद : गली में मोटरसायकल तेज क्यों चलते हो कहने पर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट

महासमुंद के ग्राम साराडीह में गली में मोटरसायकल तेज क्यों चलते हो कहने पर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट कर दी गई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड नं 08 ग्राम साराडीह निवासी लीलाधर मनहरे ने बताया कि 19 जुलाई 2025 को शाम लगभग 6 बजे वह भारत दुकान के पास अपने दोस्त चंद्रकाश और चंदन के साथ बैठा था, तभी उसी समय ग्राम साराडीह का विजय यादव, किशन यादव को अपने मोटर सायकल में पीछे बिठाकर तेज रफ्तार चलाते हुये जा रहा था और अचानक मोटर सायकल से गिर गया.

दोनों के गिरने के बाद जब लीलाधर मनहरे ने और उनके दोस्तों द्वारा मोटर सायकल को गली में तेज रफ्तार क्यों चलाते हो  कहा तो, उन्होंने तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये उठकर वहां से चला गया.

इसके करीब 15 मिनट बाद लीलाधर का भाई कमलेश मनहरे को विजय यादव मिडिल स्कुल के पास गाली गुप्तार कर रहे थे तब कमलेश मनहरे द्वारा अपने भाई लीलाधर को फोन करके बताने पर लीलाधर और चंद्रप्रकाश मिडिल स्कु‍ल के पास गये तो विजय यादव कमलेश मनहरे को गाली गलौज कर रहा था जिसे चंद्रप्रकाश द्वारा मना करने पर, तु कौन होते हो मना करने वाले कहकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर अपने पास में रखे वस्तु से चंद्रप्रकाश के पेट पास मारकर चोंट पहूंचाया एवं जान से मारने की धमकी दिया.

इसके बाद चंद्रप्रकाश कोसरिया को ईलाज हेतु मोटर सायकल में बिठाकर जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया. जहाँ से रिफर करने पर उसे सोहम अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, घटना को लीलाधर मनहरे और कमलेश मनहरे देखे सुने एवं छुडाये है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विजय यादव के खिलाफ अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें