news-details

महासमुंद : पूर्व माध्यमिक शाला चिंगरौद में बाल केबिनेट एवं इको क्लब का गठन

दामिनी निषाद एवं नूतन यादव अध्यक्ष चुने गए

महासमुंद : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में बाल कैबिनेट एवं इको क्लब का गठन शिक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति के साथ किया गया।

सर्वप्रथम बाल केबिनेट का गठन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए कुमारी दामिनी निषाद कक्षा आठवीं से स्वास्थ्य मंत्री करण निषाद आठवीं, स्वच्छता मंत्री मिथलेश साहू सातवीं, जल संसाधन मंत्री लेमन सिन्हा छठवीं, पर्यावरण मंत्री नितेश साहनी आठवीं, ऊर्जा मंत्री घनश्याम निषाद आठवीं, खेल मंत्री कुमारी तनुजा निषाद आठवीं, खाद्य मंत्री टिंकल निषाद छठवीं, पंचायत मंत्री विहान बोरे आठवीं, पर्यटन मंत्री कुमारी पायल साहू सातवीं, तथा कानून एवं विधि मंत्री कुमारी योगिता निषाद आठवीं का चयन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।

इसी क्रम में इको क्लब का भी गठन किया गया जिसके अंतर्गत अध्यक्ष पद हेतु कक्षा आठवीं से नूतन यादव को चयनित किया गया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष हेतु लकेश्वर सिन्हा आठवीं, सचिव कुमारी पूर्णिमा साहू सातवीं से एवं सदस्यगण में क्रमशः कुमारी सती यादव छठवीं, कुमारी टिकेश्वरी निषाद छठवीं, धनंजय मालेकर छठवीं, मयंक सिन्हा छठवीं, शिवम ध्रुव सातवीं, वेद प्रकाश सातवीं, कुमारी मोनिका निषाद सातवीं, कुमारी हुलसी साहू सातवीं तथा कक्षा आठवीं से करण निषाद एवं नितेश साहनी का चयन किया गया।

शाला परिवार की ओर से प्रभारी प्रधान पाठक डीगेश कुमार ध्रुव, शिक्षक योगेश कुमार मधुकर एवं पोखन लाल चंद्राकर ने नव पदाधिकारियों को अपने पदानुरूप पूर्ण जिम्मेदारी के साथ तथा ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई प्रेषित की है।


अन्य सम्बंधित खबरें