
महासमुंद : 74 हजार किसानों को 346 करोड़ रुपए का ऋण वितरित
जिले के किसानों को खरीफ मौसम की तैयारी में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण किया गया है। कलेक्टर ने सभी सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी दुकानों में अवैध भंडारण पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा लगातार खाद की उपलब्धता एवं वितरण पर निगरानी रखी जा रही है।
उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने जानकारी दी कि जिले की सभी कृषक सहकारी समितियों से खाद प्राप्त कर सकते हैं। 1 अप्रैल से 22 जुलाई की स्थिति में जिले के सहकारी एवं निजी समितियों में कुल 66453 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 51051 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। अब तक भंडारित खाद में सहकारी एवं निजी समितियों में यूरिया 34 हजार 232 टन, सुपर फॉस्फेट 16 हजार 65 टन, पोटाश 3 हजार 193, डी.ए.पी. 7 हजार 109, एन.पी.के 5 हजार 854 टन भंडारित किया गया है।
वर्तमान में 15 हजार 402 टन खाद विक्रय हेतु शेष है। जिसमें यूरिया 6 हजार 882 टन, सुपर फॉस्फेट 5 हजार 349, पोटाश एक हजार 907, डी.ए.पी. एक हजार 94 एवं एक हजार 170 टन एन.पी.के खाद उपलब्ध है, जिसका समितियों द्वारा किसानों को विक्रय किया जा रहा है। अब तक भंडारण के विरुद्ध 76.82 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है।
इसी तरह किसानों को खेती किसानी में सहुलियत दिलाने चालू सत्र में ऋण वितरण लक्ष्य 470 करोड़ रखा गया है। जिसके विरुद्ध 346.22 करोड़ ऋण वितरण किया जा चुका है। जिसमें 74 हजार 450 किसानों को 295.31 करोड़ रुपए की राशि नगद वितरण एवं 50.91 करोड़ का खाद बीज वितरण शामिल है।