news-details

महासमुंद : जन चौपाल में कलेक्टर लंगेह ने सुनी जन समस्याएं

जिला कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल एक बार फिर आमजन के लिए राहत और उम्मीद का मंच साबित हुआ। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा जन चौपाल में कुल 45 आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

इस जन चौपाल की सबसे त्वरित समाधान के रूप में ग्राम खल्लारी निवासी भारत ध्रुव को तत्काल मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्राप्त हुआ। उनके आवेदन पर कलेक्टर लंगेह ने मौके पर ही समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर तत्काल ट्रायसाइकिल प्रदाय कराई।

ध्रुव ने हर्षित भाव से कलेक्टर के हाथों मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्राप्त की और कहा कि यह सहायता उन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि उनके जीवन में गति और सम्मान भी लौटाएगा।

वहीं, ग्राम तिलईदादर की देवमति ध्रुव के श्रम कार्ड प्रकरण में भी त्वरित समाधान किया गया। तकनीकी कारणों से लंबित आवेदन को निरस्त कर नया पंजीयन कराया गया और श्रम अधिकारी को आज ही श्रम कार्ड देने निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में श्रम विभाग द्वारा उन्हें नया श्रम कार्ड जारी कर दिया गया।

इसी तरह ग्राम नर्रा कोमाख़ान निवासी लीलाराम पटेल ने जमीन अतिक्रमण पर रोक लगाने हेतु आवेदन, ग्राम आमकोनी निवासी सुशीला बाई चक्रधारी ने पीएम आवाज़ अंतर्गत रोजगार गारंटी का पैसा दिलाने हेतु आवेदन, ग्राम पंचायत जगदीशपुर पिथौरा में श्मशान भूमि को मुक्त कराने हेतु, ग्राम तिलाई दादर निवासी पुष्पा निर्मलकर ने वात्सल्य योजना से लाभ दिलाने एवं देवमती ध्रुव ने श्रमिक कार्ड बनवाने, ग्राम ठाकुरदियाखुर्द निवासी लालचंद पटेल ने ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आवेदन किया।

कलेक्टर लंगेह ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें