news-details

एन. ई. पी. 2020 भारत की शिक्षा प्रणाली में एक ऐतिहासिक परिवर्तन : प्रो. अनुसुइया

जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम कॉलेज स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए "एन. ई. पी. 2020 ओरिएंटेशन प्रोग्राम" का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ, तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य प्रो. डॉ. अनसूया अग्रवाल(डी. लिट्) ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों और लाभों से अवगत कराया। प्राचार्य ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि एन. ई. पी.  2020 भारत की शिक्षा प्रणाली में एक ऐतिहासिक परिवर्तन है जो विद्यार्थियों को केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं रखता बल्कि उन्हें स्वतंत्र रूप से अपने रुचि व कौशल के अनुसार शिक्षा पथ चुनने की छूट देता है, उन्होंने मल्टीप्ल एंट्री व एग्जिट सिस्टम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी अब प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री के साथ शिक्षा को रोक या फिर से शुरू कर सकते हैं जो विशेष रूप से रोजगारोन्मुखी बनने में सहायक होगा। 

इसके पश्चात कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री रवि देवांगन एवं कॉमर्स संकाय के सहायक प्राध्यापक तरुण कुमार बांधे ने एन. ई. पी. 2020 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला सहायक अध्यापक अर्थशास्त्र ने इस नीति के सामाजिक और आर्थिक प्रभावों की चर्चा करते हुए बताया कि यह शिक्षा नीति भारतीय युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने में सहायक होगी और शिक्षा नीति में हुए नए बदलाव जैसे डी. एस. सी., जी. ई., ए. ई. सी., वी. ए. सी., के बारे में बतलाया। सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने एन. ई. पी. के अंतर्गत स्किल आधारित शिक्षा इंटरडिसीप्लिनरी अप्रोच और डिजिटल लर्निंग के महत्व को रखा, जिससे छात्रों के करियर के विभिन्न विकल्पों के लिए तैयार किया जा सकेगा उन्होंने यह भी बताया कि नई प्रणाली में लोकल भाषाओं में शिक्षा को भी महत्व दिया गया है जिससे छात्रों की समझ और अभिव्यक्ति की क्षमता भी बढ़ेगी। 


कार्यक्रम में छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और सवाल जवाब सत्र में अपनी जिज्ञासाएं प्रकट की जिसका निराकरण आलोक त्रिलोक हिरवानी, अतिथि व्याख्याता कंप्यूटर साइंस द्वारा किया गया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने सत्र को अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य एन. ई. पी. 2020 की मूल भावना को समझाना और छात्रों को इस नीति के अनुरूप अपने शैक्षणिक व करियर पथ की योजना बनाने में सहायता करना था जो पूरी तरह सफल रहा। डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र के द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ पर प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर हिंदी द्वारा किया गया। 

इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, माधुरी दीवान वाणिज्य, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, मुकेश सिन्हा कंप्यूटर एप्लीकेशन, संजय कुमार अंग्रेजी, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित  रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें