news-details

कांवरियों से भरी बस और ट्रक की भिडंत, 6 की मौत

झारखंड के देवघर में बासुकीनाथ जा रही कांवरियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक से बस की भिडंत हो गई. हादसे में बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से एक्स पर जारी पोस्ट में कहा गया है:

“झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”


अन्य सम्बंधित खबरें