news-details

महासमुंद : सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

 बुधवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ग्राम अछोला में भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गांव में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधि विधान से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि राज्य में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है। हर वर्ग के प्रति समर्पण के साथ सरकार कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है। इससे हर ग्राम तक विकास पहुंचेगा। पहुंच मार्ग के साथ गांवों के भीतरी सड़कों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दिनों में होने वाली समस्याओं को दूर किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आ रही है। 

वहीं सामुदायिक भवन के निर्माण से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए ग्रामीणों को एक सुनिश्चित स्थान मिल रहा है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी विकास कार्य तेजी से चल रहा है। महासमुंद में गौरव पथ का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। महासमुंद से तुमगांव मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

यह रहे उपस्थित

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, जनपद अध्यक्ष दिशा दीवान, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, भाजपा तुमगांव मंडल अध्यक्ष तेजेन्द्र शर्मा, मंडल महामंत्री अग्रज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश साहू, संदीप घोष, रोहित चंद्राकर, पप्पू पटेल, ग्राम सरपंच संतोष कुमार साहू, उपसरपंच विश्वनाथ धीवर, भाजपा नेता राजू साहू, आनंद साहू, जिला पंचायत सदस्य सृष्टि चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य योगेश्वरी राजेश साहू, राजेश साहू, मधु चौहान, ललित साहू, योगेश ठेठवार, आकाश पांडे, अभिषेक पांडे, शरद राव, सहित अन्य उपस्थित थें।


अन्य सम्बंधित खबरें