
मंदिर में बिजली के तार टूटने से हादसा, 2 की मौत और 29 घायल
हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अवसानेश्वर मंदिर में बिजली के टूटे तार से करंट लगने के कारण हादसा हुआ। यह घटना रात करीब 2 बजे हुई, जब मंदिर में पूजा अर्चना जारी थी। बंदरों के उत्पात से मंदिर का बिजली का तार टूट गया था, जिससे करंट उतरने पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर है।
सभी घायलों को मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद मंदिर परिसर की विद्युत आपूर्ति सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दी गई। एडीजी जोन सुजीत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और अधिकारियों व श्रद्धालुओं से जानकारी ली। उन्होंने खुद स्थिति की वीडियोग्राफी कर हालात सामान्य होने की पुष्टि की। मंदिर में पूजा अर्चना अब सुचारू रूप से जारी है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।