
CG: सेवक, मसाजर, वार्ड ब्याय, रसोईया, किचन सर्वेट एवं चौकीदार के रिक्त पदों के लिए अंतिम सूची जारी
संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध होम्योपैथी आयुष विभाग रायपुर के निर्देशानुसार बीजापुर जिले के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी औषधालय सेवक, मसाजर, वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट एवं चौकीदार के रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था।
उक्त भर्ती हेतु गठित चयन समिति द्वारा औषधालय सेवक, वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट एवं चौकीदार के रिक्त पदों हेतु संशोधित प्रेस विज्ञप्ति के तहत् प्राप्त दावा/आपत्ति आवेदनों का निराकृत उपरांत पात्र उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार कर प्रकाशन किया गया है।
आवेदक जिला बीजापुर के वेबसाईटhttps://bijapur.gov.in/एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल में उक्त सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें