news-details

पटेवा : अण्डा दुकान के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम टुरीडीह के अण्डा दुकान के सामने दो पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ग्राम टुरीडीह निवासी जितेश बाघमारे ने पुलिस को बताया कि 02 अगस्त 2025 को रात करीबन 09:30 बजे वह हरि अण्डा दुकान के सामने बैठा था, वहीं गांव के प्रकाश बाघमारे भी बैठा था. जितेश ने उसे कहा तुम इतने दिन से कहा थे, तो इतने में प्रकाश बाघमारे उत्तेरजित होकर तुम कौन होते हो मुझे पूछने वाले कहकर व पुरानी रंजिश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया.

इसी दौरान उनके परिवार वाले पोतदार बाघमारे, प्रमोद बाघमारे, पुन्नीलाल बाघमारे भी आकर तुम पंच-सरपंच चुनाव में हमारे घर से पंच नहीं बनने दिये हो, अपने चाची को पंच बना दिये हो और प्रकाश बाघमारे से लड़ाई कर रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर तीनों डण्डा से मारपीट किये तथा जान से मारने की धमकी भी दी.
मारपीट से जितेश के सिर, माथा, नाक, पीठ, बांए हाथ की भुजा, दाहिने हाथ की ऊंगली, पंजा व बांया पैर में चोट लगी है. घटना को अंशु जांगड़े, ताराचंद चेलक देखे सुने व बीच बचाव किये हैं.

वहीं, प्रकाश बाघमारे ने पुलिस को बताया कि 02 अगस्त को रात करीबन 09:30 बजे वह हरि अण्डा दुकान के सामने बैठा था, वहां पर गांव के जितेश बाघमारे भी बैठा था, जो इतने दिन से कहा था कहते हुए व पुरानी रंजीश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज करने लगा, जिसे गाली गलौज करने से मना किया तो जितेश बाघमारे ने हाथ मुक्का से मारपीट की तथा उसके पिता नूपनरेन्द्र बाघमारे व उसका भाई हर्ष बाघमारे भी आकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा जान से मारने की धमकी भी दिये. मारपीट से प्रकाश के गला, बांये हाथ की कंधा, बांए गाल में चोट आई है. घटना को धर्मेन्द्र बाघमारे, दवेन्द्र बाघमारे देखे सुने व बीच बचाव किये.

दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपी पोतदार बाघमारे, प्रकाश बाघमारे, प्रमोद बाघमारे एवं पुन्नीलाल बाघमारे के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत तथा जितेश बाघमारे, नूपनरेन्द्रं बाघमारे एवं हर्ष बाघमारे के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें