news-details

हर महीने पाएं ₹6,000 की गारंटीड कमाई, जानिए पूरी डिटेल

अगर आप बिना किसी जोखिम के हर महीने निश्चित कमाई करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme - POMIS) आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है। यह स्कीम खासतौर पर बुजुर्गों, नौकरी से रिटायर हो चुके लोगों या उन व्यक्तियों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें एक नियमित इनकम की जरूरत होती है।

इस स्कीम में आप एकमुश्त राशि निवेश करते हैं और उसके बाद 5 साल तक हर महीने ब्याज के रूप में आय प्राप्त करते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि यह पूरी तरह सरकारी योजना है, यानी निवेश की सुरक्षा की पूरी गारंटी रहती है। साथ ही, शेयर बाजार की उठापटक का इस पर कोई असर नहीं होता।

ब्याज दर और निवेश सीमा

1 अक्टूबर 2023 से इस स्कीम पर 7.4% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर होता है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख और जॉइंट अकाउंट में ₹15 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। यदि आप और आपकी पत्नी मिलकर ₹10 लाख का निवेश करते हैं, तो हर महीने लगभग ₹6,167 यानी सालाना ₹74,004 तक की आय हो सकती है।

खाता खोलने की प्रक्रिया


POMIS खाता खोलने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा और आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेविंग्स अकाउंट की डिटेल साथ ले जानी होगी। खाता खोलने के लिए कम से कम ₹1,000 आपको करना होगा और उसके बाद ही ₹1,000 के गुणकों में निवेश कर सकते है।

अग्रिम निकासी और अन्य लाभ

यदि जरूरत हो, तो एक साल बाद आप प्रीमैच्योर क्लोजर कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए 1-2% की कटौती लागू होती है। यह स्कीम बच्चों के नाम पर भी खोली जा सकती है, बशर्ते उनकी उम्र 10 साल से अधिक हो।


अन्य सम्बंधित खबरें