news-details

चलती बस में गिरा पेड़, चालक समेत 5 लोगों की मौके पर मौत

 
 
उत्तरप्रदेश / बाराबंकी। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश एक दर्दनाक हादसे का कारण बन गई जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास एक अनुबंधित रोडवेज बस पर अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर गया. हादसा इतना भयावह था कि बस में सवार चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस हैदरगढ़ से सवारियां लेकर बाराबंकी की ओर आ रही थी. जैसे ही बस हरख चौराहे के पास पहुंची, तेज बारिश और तेज हवा के बीच सड़क किनारे खड़ा पुराना पेड़ अचानक टूटकर बस पर गिर पड़ा. पेड़ गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए.
 
निकालने में काफी मशक्कत
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस दौरान पेड़ और बस की दबाव में फंसे कुछ यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ हटाकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतकों में बस चालक और चार यात्री शामिल है. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है.
 
 
 
 
 

पेड़ों को जल्द हटाने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क किनारे कई पुराने और जर्जर पेड़ खड़े हैं, जो बारिश और आंधी में खतरा बन सकते है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे पेड़ों को जल्द हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
 
घायलों के मुफ्त इलाज
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.
 
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.


अन्य सम्बंधित खबरें