news-details

महासमुंद : खराब गुणवत्ता और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को किया जाएगा ब्लैक लिस्टेड

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे सभी निर्माण एवं आपूर्ति कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार तथा पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डी.पी. वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी, क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री लंगेह ने पीएचई विभाग के अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण, मरम्मत एवं जलापूर्ति संबंधी कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जहां बोरवेल सूख रहे हैं, वहां प्राथमिकता के साथ वाटर रिचार्ज हेतु इंजेक्शन वेल तैयार किए जाएं, ताकि जल उपलब्धता लगातार बनी रहे। यह कार्य मनरेगा के तहत तेजी से कराने को कहा गया।

कलेक्टर ने कहा कि हर घर नल से पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा व आपूर्ति सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए सभी एजेंसियां निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें। बैठक में सभी ठेकेदारों के कार्यों की भी बारीकी से समीक्षा की गई। उन्होंने ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य नहीं करने, सामग्री की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं रहने तथा समय-समय पर निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी संबंधितों को चेतावनी दी। कार्यां की समीक्षा के दौरान अनिल कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर एवं सिद्धी इंफ्रास्ट्रक्चर को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई हेतु नोटिस देने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाते समय सड़कें न उखाड़ी जाएं, और यदि कहीं खुदाई की गई है तो उसे तुरंत भरकर पूर्ववत कर दिया जाए। जिन गांवों में पानी टंकी का निर्माण हो चुका हैं वहां पाईप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से करें। इसी तरह कई स्थानों पर टंकी निर्माणाधीन है, उसे दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लेवें। पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति सभी घरों को प्राथमिकता से नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसी तरह समीक्षा के दौरान कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार पर दंडात्मक एवं अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्रामों में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां जल्द से जल्द हर घर जल प्रमाणन का कार्य ग्राम पंचायतों से समन्वय कर कराया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि टुल्लू पंप से पानी खींचने की शिकायत कुछ ग्रामों में मिली है, इसे तुरंत रोकते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी अधिकारियों एवं ठेकेदारों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


अन्य सम्बंधित खबरें