
CG : बलपूर्वक पर्स लूटकर भागा स्कूटी सवार, महिला को लगी चोट
महिला का पर्स लूटकर भागने के मामले में रायपुर के टिकरापारा थाने में स्कूटी सवार युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला जब अपने बच्चे को टीका लगवा कर आ रही थी, इसी दौरान पीछे से आये स्कूटी सवार ने पर्स लूट ली. इस दौरान महिला को चोट लगी है.
अटल विहार गली नंबर 02 गोकुल नगर निवासी मानसी चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि 08 अगस्त 2025 को वह अपनी जेठानी वंदना चतुर्वेदी के साथ अपने ढाई महिने के बच्चे को टीका लगाने के लिये मितानीन भवन गई थी.
टीका लगवाकर 11:30 बजे पैदाल घर आ रहे थे तभी गोकुल नगर शिव मंदिर के पीछे अचानक पीछे से काले रंग की स्कूटी क्रमांक CG04NR0765 का चालक तेजी से पास आया और अपनी स्कूटी को रोककर मानसी के साईड पर्स जिसमें एक नग Realme सी 11 मोबाईल व नगदी रकम 5000 रूपये को लूटने लगा. मानसी विरोध की तो उसे धक्का देकर जमीन में गिराकर मानसी के दांये कंधे में टंगे पर्स को बलपूर्वक खींचकर लूटकर अपनी स्कूटी में भाग गया. पर्स को बलपूर्वक खींचने से मानसी के गर्दन में दांयी ओर चोट लगी है. घटना को वंदना चतुर्वेदी व आसपास के लोग देखे हैं, जो बताये कि स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम कल्लू पठान है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी स्कूटी सवार कल्लू के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(6) के तहत अपराध कायम किया है.