news-details

महासमुंद : दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम कोंदकेरा में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.

वार्ड नंबर 14 सतनामी पारा कौंदकेरा निवासी परस राम बंजारे ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन की शादि लगभग 03 वर्ष पूर्व पाटिल बाहरा नांदगांव के राजेश सोनवानी से हुई है. उसका एक पुत्र उम्र लगभग 16 माह है. 08 अगस्त को परस राम की छोटी बहन सीमा अपने बच्चेह को लेकर परिवारिक विवाद के कारण मायके आ गयी थी. 10 अगस्त को सुबह लगभग 9 बजे राजेश अपने पिता समारू सोनवानी, भाई सोनू सोनवानी और जीजा चन्द्रशेखर साहू को साथ अपनी पत्नि को लेने आया. उसी दौरान राजेश से पत्नी के साथ लडाई झगडा के संबंध में पुछताछ करने पर वाद विवाद करते हुये अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ में पहने चुडा से मारपीट किया. उसके पिता एवं जीजा ने भी हाथ मुक्कां से मारपीट की. मारपीट की घटना को देखकर परस राम के पिता श्रवण बंजारे, मां चुन्नी बंजारे एवं छोटी बहन सीमा सोनवानी बीच बचाव किये तो उन लोगो को भी राजेश सोनवानी, समारू सोनवानी, सोनू सोनवानी , चन्द्रेशेखर साहू ने हाथ मुक्का से मारपीट की.

वहीं, नांदगांव पाटिल बाहरा निवासी राजेश सोनवानी ने पुलिस को बताया की उसकी शादी आज से लगभग 03 वर्ष पूर्व कौंदकेरा निवासी श्रवण बंजारे के बेटी सीमा के साथ हुई है. उसकी पत्नि सीमा सोनवानी के साथ आपसी वाद विवाद होने से वह अपने मायके कौंदकेरा चली गयी थी. 10 अगस्त को सुबह 09 बजे राजेश अपने पिता समारू सोनवानी, भाई सोनू सोनवानी, जीजा चन्द्रशेखर साहू के साथ अपनी पत्नि को समझाकर लाने के लिए ग्राम कौदकेरा अपने ससुराल गया था. उसी समय परस बंजारे, ससुर श्रवण बंजारे, सास चुन्नी बाई बंजारे तुम सीमा को मारपीट करता है कहकर अश्लील गाली गलौज कर कॉलर पकडकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये. दौरान उसकी पत्नि भी आकर हाथ मुक्का से मारपीट की. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.

मामले में आरोपी राजेश सोनवानी, समारू सोनवानी, सोनू सोनवानी, चन्द्रेशेखर साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत तथा परस बंजारे, श्रवण बंजारे, चुन्नी बाई बंजारे, सीमा सोनवानी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत केस दर्ज किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें