
CG : पिज्जा डिलीवरी बॉय की हत्या, मामूली विवाद में आरोपी ने मारा चाकू
मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद
मामले की जानकारी देते हुए डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि रविवार (9 अगस्त) की रात हेमंत कोठारी चंगोराभाठा इलाके में पार्सल डिलीवर करने के लिए निकला था। इसी दौरान उसकी बाइक, आरोपी पप्पू यादव की बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर आरोपी ने हेमंत के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर जेब से चाकू निकालकर उसके सीने पर वार कर दिया।
घायल को अस्पताल ले जाया गया, सुबह मौत
चाकू लगते ही हेमंत जमीन पर गिर पड़ा और उसके सीने से तेज़ी से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन चोट गंभीर होने और खून अधिक बह जाने के कारण सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी
हत्या के बाद आरोपी पप्पू यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
इलाके में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद डीडी नगर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों और मोहल्ले के लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि राजधानी में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। परिजनों का आरोप है कि अगर मौके पर समय रहते पुलिस पहुंच जाती, तो हेमंत की जान बच सकती थी।
पुलिस की अपील
डीडी नगर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का विवाद होने पर हिंसा का सहारा न लें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि हत्या जैसे जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और आरोपी को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पारिवारिक स्थिति
हेमंत कोठारी विवाहित था और दो बच्चों का पिता था। वह डिलीवरी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे बार-बार बेहोश हो रहे हैं। परिवार ने सरकार से न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की है।
बढ़ते अपराधों पर सवाल
यह घटना राजधानी में बढ़ते अपराध और सड़क पर होने वाली हिंसा की एक और कड़ी है। हाल के महीनों में रायपुर में मामूली विवादों से हत्या और मारपीट के कई मामले सामने आए हैं। नागरिकों का कहना है कि पुलिस को सख्ती से गश्त बढ़ानी चाहिए और आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों।
अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
सोमवार शाम हेमंत का अंतिम संस्कार किया गया। इलाके के सैकड़ों लोग उसे अंतिम विदाई देने पहुंचे। हर किसी की आंखों में आंसू थे और जुबान पर बस यही सवाल—"क्या एक छोटी सी टक्कर की इतनी बड़ी सज़ा हो सकती है?"
यह वारदात एक बार फिर साबित करती है कि गुस्से में लिया गया गलत फैसला न केवल सामने वाले की जान ले सकता है, बल्कि खुद की जिंदगी को भी तबाह कर देता है। पुलिस अब आरोपी को जल्द पकड़ने की तैयारी में जुटी है, लेकिन इस घटना ने रायपुर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।