
महासमुंद : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, 2 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद के वार्ड नंबर 15 में पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों ने मिलकर मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 15 महासमुंद निवासी सौरभ गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि वह 09 अगस्त को रात लगभग 11:30 बजे अपनी बडी बहन श्वेता गुप्ता निवासी रायपुर से राखी बंधवाकर वापस अपने घर आया था.
उसी दौरान घर के सामने संजीत गुप्ता सौरभ को देखकर पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथापाई करने लगा, जिसे देख सुनकर उसका बडा भाई संदीप गुप्ता कोई नुकीली धारदार हथियार लेकर आया और दोनों मिलकर एक राय होकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये संजीत गुप्ता हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिससे सौरभ के सीना, पीठ, दोनों कोहनी एवं संदीप गुप्ता नुकीली धारदार वस्तु से मारपीट किया, जिससे मस्तक में चोंट आई है. घटना को अक्षत गुप्ता और सुरेंद्र साहू देख सुनकर बीच बचाव किये हैं.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजीत गुप्ता और संदीप गुप्ता के खिलाफ 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.